Corbyn’s Cove Beach अंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का सबसे शानदार समुंदर तट है। इस समुंदर तट में हमेशा टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। Corbyn’s Cove Beach अंडमान के सबसे व्यस्त तटों में से एक है। यह समुंद्र तट पोर्ट ब्लेयर शहर के 8 किमी की रेंज में और पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर है। एयरपोर्ट से पास होने में कारण इस बीच में हमेशा भीड़ रहती है जहां समुंदर का आकर्षक और नीला पानी साथ ही चारों तरफ़ ताड़ के लंबे और सुंदर पेड़ इसकी सुंदरता में चार-चाँद लगा देते है।
इस बीच तक आप निजी वाहन और टैक्सी बुक करके भी जा सकते है। बीच पर जाते समय आपको अच्छी पेड़ों की हरियाली देखने को मिलेगी। इस के एक तरफ़ खूबसूरत पहाड़ियाँ और एक तरफ़ नारियल के लंबे-लंबे पेड़ों का नजारा देखकर टूरिस्ट अपने आप को इसकी पिक लेने से रोक नहीं पाते है।
क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध है?
इस बीच पर आने वाले सभी आगंतुक के लिए कई तरह के स्नैक्स और रिफ़्रेशमेंट भी उपलब्ध है। बहुत सारी ब्रेकफास्ट और लंच,डिनर के दुकाने उपलब्ध है। बीच पर आने वाले सभी आगंतुक के लिए छोटा रेस्ट रूम और शौचालय उपलब्ध है जिनकी समय-समय पर साफ़-सफ़ाई की जाती है। बीच पर चेजिंग रूम की भी सुविधा है। बीच पर आने से पहले स्विम सूट और चस्मा आपके पास होना चाहिए जिससे आप बीच पर फ़ुल इंजॉय कर सके। बीच में थोड़ा समुंदर का नजारा लेने के लिए छोटी-छोटी बोट भी रहती है जो आपको समुंदर का भी सैर करा देंगी। बीच समुंदर में आप ग़ुब्बारे में लटक कर हवा से भी समुंदर का खूबसूरत नजारा ले सकते है। बीच पर जाने से पहले आपके पास सनस्क्रीन, अतिरिक्त कपड़े, कैमरा और शेड होना चाहिए जिससे आप बीच पर आरामदायक दिन बिता सकें।
ग़ुब्बारे पर लटकना जिसे हम पैरासेलिंग कहते है और स्कूबा डाइविंग करने के लिए सबसे पहले इसकी बुकिंग की जाती है बिना बुकिंग के यह सुविधा नहीं मिल पाती है।इस बीच में आप बोट की सवारी भी कर कर सकते है। सप्ताह में शाम में यहाँ पर संगीत का भी प्रोग्राम होता है जो बहुत ही आनन्दमय होता है। चिड़िया टापू कैसे पहुँचे?
कब जाना सही है?
पोर्ट ब्लेयर में सुबह 05:30 सूर्योदय और शाम 05:30 सूर्यास्त होता है तो इस समय में आप कभी भी जा सकते ह। इस बीच में आप स्विमिंग भी कर सकते है लेकिन शाम में स्विमिंग की अनुमति नहीं होती है क्योंकि शाम में लगभग यह बीच बंद कर दिया जाता है और ज़्यादा रात हाई वाटर होता है इसलिए बीच में जाना थोड़ा जोखिम भरा होता है। यह एक ऐसा बीच है जो आगंतुक के लिए हमेशा खुला रहता है।