अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण भारत के पर्यटन स्थलों में एक माने जाते है। ख़ासकर इस द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर काफ़ी सारे सुंदर बीच को एक्स्प्लोर करता है। इन सारे बीचों में से एक मुंडा पहाड़ बीच है । यहाँ का सनसेट व्यू काफ़ी फेमस है। वैसे तो पोर्ट ब्लेयर में बहुत सारे बीच है लेकिन मुंडा पहाड़ बीच की सैर बिना आप असली बीच का आनंद नहीं ले पायेंगे। मुंडा पहाड़ की सैर के दौरान आप एक छोटी सी ट्रैकिंग का आनंद और साथ में ही वहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा भी लेंगे। मुंडा पहाड़ बीच से आप सूर्यास्त का अच्छा सा दृश्य देख पायेंगे।
मुंडा पहाड़ बीच
मुंडा पहाड़ बीच की यात्रा पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से स्टार्ट होती है जहां से यह बीच लगभग 25 किमी दूर है। आप बीच तक अपने निजी वाहन या फिर किराए के वहाँ से आराम से पहुँच सकते है। मुंडा पहाड़ बीच को आप सामान्यतः चिड़िया टापू बीच भी कह सकते है। पोर्ट ब्लेयर एयर पोर्ट से आप चिड़िया टापू बीच तक आओगे उसके बाद लगभग 5 मिनट पैदल चलने के बाद आप मुंडा पहाड़ बीच के गेट तक पहुँचोगे। मुंडा पहाड़ के पहले आप चिड़िया टापू समुंदर तट का आनंद ले सकते है, जहां पर समुंदर का नीला पानी और कई सारे आकर्षक पक्षी दिखाई देते है। इस बीच पर स्विमिंग करना मनाही है क्योंकि यहाँ पर शायद मगरमच्छ का होना है।
मुंडा पहाड़ बीच के लिए तैयारियाँ
ट्रेक छोटा हो या बड़ा ट्रैकिंग का भरपूर आनंद लेने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में उचित उपकरण होना चाहिए जैसे खाने-पीने का समान, म्यूजिक उपकरण थोड़ा बहुत स्नेक्स आपके पास होना चाहिए। ट्रेनिंग के दौरान आपको घने जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्ते मिलेंगे जिससे आपको चौकन्ना रहना होगा और उचित पकड़ वाले जूते लेने होंगे। ट्रैकिंग के दरमियान आपको अपने पास पानी की बॉटल और कुछ ग्लूकोस रखना होगा जिससे की डीहाइड्रेशन होने के बाद आप अच्छी से रिकवर हो सके।
ट्रैकिंग के दौरान धूप बहुत तेज रहती है इसलिये आपके पास एक चस्मा भी होना चाहिए कुछ अच्छे और शानदार व्यू पॉइंट है उसके लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा भी होना चाहिए।
कितना समय लग सकता है?
मुंडा पहाड़ बीच की ट्रैकिंग लगभग 1.5 किमी की है जिसे पूरा करने में आपको 45 मिनट का समय लग सकता है। ट्रैकिंग के दौरान आपको बहुत सारे व्यू पॉइंट मिलेंगे। इस बीच की ट्रैकिंग बरसात के सीजन में अधिक आनन्दमय होती है। ट्रैकिंग रूट पर बीच में ट्ट्रैकिंग डिस्टेंस भी लिखा होता है जिससे आपको पता चल सके की डेस्टिनेशन अभी कितना दूर है। इस ट्रेनिंग का टाइम सुबह 10 बजे से शाम को 3 बजे तक होता है । शाम 3 बजे के बाद एंट्री को बंद कर दिया जाता है। रास्ते में रेस्ट के लिए झोपड़ी भी बनायी गई है लेकिन बिलकुल लास्ट में है जहां अपना लास्ट स्टॉप है। इस ट्रेकिंग में बियर या अल्कोहल वर्जित है।
इस ट्रैकिंग में घने वन, लंबे-लंबे पेड़ पौधे और वनस्पतियाँ साथ में कुछ पक्षी भी दिखाई दे सकते है। ट्रैकिंग के गंतव्य से आप पूरे समुंदर का शानदार नजारा ले सकते है। मुंडा पहाड़ , दक्षिण अंडमान का एक भाग है यहाँ पर आप अपनी फ़ैमिली के साथ चिड़िया टापू बीच का सराहनीय दृश्य देख सकते है।